गौर सिटी में महिला से चेन स्नेचिंग का एक और मामला सामने आया है। स्कूल बस से अपने बच्चों को लेने के लिए सोसायटी से बाहर आई महिला को बाइक सवार लुटेरों ने निशाना बनाया है। पूरे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगातार चेन स्नेचिंग और लूटपाट की वारदात हो रही हैं। लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं लेकिन सुधार नहीं रहा है। इसी मुद्दे को लेकर 31 अगस्त को पुलिस-पब्लिक संवाद भी आयोजित किया गया है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि महिला रक्षा अडेला हाउसिंग सोसायटी की रहने वाली हैं। वह मंगलवार की दोपहर स्कूल से लौटे अपने बच्चे को लेने आई थीं। जब वह सोसायटी के बाहर सड़क पर खड़ी होकर स्कूल बस के आने का इंतजार कर रही थीं, तभी बाइक सवार लुटेरों ने उन पर हमला कर दिया। महिला के गले में पड़ी सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। महिला कुछ नहीं समझ पाईं और भयाक्रांत हो गईं।
वारदात के बाद लोग महिला के पास पहुंचे। भीड़ एकत्र हो गई। उन्हें संभाला। इसके बाद उन्होंने डायल-100 पर कॉल करके लूट की जानकारी दी। पुलिस वहां पहुंची और महिला को सलाह दी कि बिसरख कोतवाली जाकर एफआईआर दर्ज करवा लें। बिसरख क्षेत्र में लगातार लूट की वारदात हो रही हैं। पुलिस कम है और इलाका बहुत बड़ा है। पिछले करीब एक महीने से पूरे ग्रेटर नोएडा वेस्ट इलाके में बाइक सवार लुटेरों ने आतंक मचा रखा है। लोगों में भय का माहौल है।