19/11/2019 मंगलवार 11 बजे दिन में संस्था के संरक्षक केदारनन्दन चौधरी के आवास संगम पार्क खोड़ा कॉलोनी , साहिबाबाद में संस्था के पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक हुई । WhatApps , Facebook पर चल रही जन सागर टूडे अखबार में छपी खबर जिसमें सांसद व केन्द्रीय मंत्री जनरल डॉ० वी0के0 सिंह का पूर्वांचल समाज के प्रति सम्पर्ण भाव पर सवालिया निशान लगाया गया है । पूरा समाज इस खबर की निन्दा करता है कुछ निक्रिष्ट लोगों जिनका सम्बंध अन्य दलों के साथ है कुछ भाजपा के नेताओं के साथ मिलकर प्रपंच किया है । इन्हीं लोगों ने जनकपुरी घठ घाट पर जनरल साहब का होर्डिंग तोड़ा जिसकी शिकायत जिलाधिकारी एस०एस०पी० , एस०पी० सिटी व मुख्यमंत्री जी से कर दी गयी है इन्हीं लोगों ने 17 . 11 . 2019 को जनकपुरी में सभा आयोजित कर लोगों में भ्रम पैदा करने का प्रयास किया है । अर्चना सिंह , भाजपा नेता के साथ कांग्रेस , सपा , बसपा समर्थित लोग ही थे जिनका कोई जनता में आधार नहीं है न तो वो पूर्वांचल के सामाजिक हितैशी हैं ना ही विकास के पक्षधर । पूर्वांचल भवन का भूमि पूजन अतिशीघ्र होने जा रहा है जिसमें बिहार व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री उपस्थित रहेगें । सब कार्य जनरल डॉ0 वी0के0 सिंह जी के संरक्षण में होगा । सभी लोगों ने निक्रिष्ट व्यक्तियों की निन्दा की है । पूरब के सभी संगठनों व समाज के संरक्षक डॉ0 वी0के0 सिंह जी हैं व हमारा सम्मान हैं । 12 लाख लोगों का सहयोग व आशीर्वाद उनके साथ है । कुछ लोगों ने निचता दिखाई है , हम शर्मिदा भी हैं वो लोग खलनायक की भूमिका में हैं जिनकी संख्या ना के बराबर है बहुत जल्द प्रैस वार्ता कर खलनायकों का चरित्र उजागर किया जायेगा । विचार रखने वालों में केदारनन्दन चौधरी , निगम पार्षद पिंटू सिंह कार्यकारी अध्यक्ष अमन शर्मा , महासचिव पं . राकेश तिवारी , साधू राम , वरूण शर्मा विरेन्द्र मिश्रा , मन्टू सिंह , मनोज कुमार , जय दीक्षित , कमलेश राय आदि सभी ने कहा हमारे पुरब की सीमायें सील हैं । इसमें एक ही झण्डा जनरल डॉ0 वी0के0 सिंह जी का है । सधन्यवाद पं . राकेश तिवारी संस्था महासचिव
पुरबिया एकता जिन्दाबाद भारत माता जय