बढती जनसंख्या से देश की अर्थव्यवस्था संकट में

जनसंख्या विस्फोट से भविष्य में गृहयुद्ध ना हो इसके लिए शीघ्र जनसंख्या नियंत्रण कानून आवश्यक -अनिल चौधरी


" alt="" aria-hidden="true" />


शिकारपुर : जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन द्वारा शिकारपुर के पहासू रोड़  स्थित श्यामलाल काॅलेज में आयोजित जनसंख्या कानून सभा के मुख्य वक्ता अनिल चौधरी, ने कहा कि बेतहाशा बढती जनसंख्या से देश की अर्थव्यवस्था संकट में घिरती जा रही है। और अगर इसे रोकने के लिए शीघ्र कठोर कदम नही उठाये गये तो जनसंख्या विस्फोट से भविष्य में गृहयुद्ध हो सकता है। इसके लिए शीघ्र जनसंख्या नियंत्रण कानून आवश्यक है इसके लिए वह संसद के दौनों सदनों के सांसदों और भारत के राष्ट्रपति जी के समक्ष उठा चुके हैं चौधरी, ने नागरिकता संशोधन अधिनियम पर छिड़े घमासान पर कहा कि सीएए के विरोध और JNU,AMU, व जामिया के हिंसक प्रदर्शनों के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है जिसके लिए न केवल सरकार को सख्त एक्शन लेना चाहिए अपितु समाज को भी आगे आकर प्रतिकार करना चाहिए जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन के राष्ट्रीय महासचिव सुनील शर्मा, ने कहा कि राष्ट्रहित के इस कानून के विरोध को लेकर देशभर की आम जनता में एक अंडर करंट चल रहा है। और जो भी राजनीतिक दल इस कानून का भ्रम फैलाने के उद्देश्य से अंध विरोध को हवा दे रहे हैं देश की जनता आने वाले समय में उनका राजनीतिक सफाया कर देगी राष्ट्रीय संयोजक ममता सहगल, महासचिव धर्मेद्र धामा, व योगेन्द्र सिंह अरोड़ा, ने कहा कि देश में जनसंख्या विस्फोट के कारण, " alt="" aria-hidden="true" />गरीबी,अशिक्षा,भुखमरी,बेरोजगारी,प्रदूषण,अपराध,जल संकट, आदि समस्याएं बढ़ने के कारण देश में विकट हालात पैदा हो रहे हैं देश के सारे विकास को जनसंख्या रूपी दानव निकल रहा है अत : जनसंख्या नियंत्रण कानून शीघ्र बनना चाहिए और सीएए पर फैलाये जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए वह गांव गांव जा रही हैं जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व शहीद भगत सिंह सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय हिन्दू, ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन देशभर में पांच माह का अखिल भारतीय प्रवास कर रहा है जिसमे देशभर के लगभग सौ शहरों में बड़ी सभाएं प्रस्तावित हैं राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश अध्यक्ष शहीद भगत सिंह सेना उ प्र आमोद कुमार मीणा, व जिला संरक्षक व कार्यक्रम संयोजक पंकज प्रधान, ने बताया कि राजस्थान में जयपुर और झुंझनूं में बड़ी सभाओं का आयोजन किया जा चुका है जिनमें राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार, की उपस्थिति भी रही थी जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन के राष्ट्रीय कार्यकारी संयोजक रामबाबू धामा, व कार्यक्रम सह संयोजक राहुल चौधरी, ने बताया कि राजस्थान तथा अमरोहा व मोदीनगर के बाद देशभर के क्रम में यह छठी सभा है सभा में उपस्थित वक्ताओं ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, और राष्ट्र स्वंयसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार, अगले पांच महीनों में कई राज्यों की राजधानियों एवं देशभर के अनेक शहरों में जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन द्वारा आयोजित जनसंख्या आंदोलन को गति देंगे ज्ञात रहे कि गत वर्ष जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के द्वारा एक विशाल पदयात्रा का आयोजन किया गया था जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, की भी उपस्थिति रही थी सभा में उपस्थित देवदत्त शर्मा,प्रमोद मित्तल प्रबन्धक स्यामलाल सरस्वती महाविद्यालय,प्रधानाचार्य संजय राघव लता आर्य कन्या विद्यालय अहमदगढ,प्रमोद प्रधान,मोनू समनपुर,कुलदीप समनपुर,राजेन्द्र प्रधान करीरा,अनुज हिन्दू,लक्षमन,हिन्दू,सचिन समनपुर,सुरेन्द्र फौजी,जगदीश सिहं आर्य,डॉ. विनोद कुमार शर्मा, आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। 



Popular posts